छोटे बच्चों को बीड़ी पिलाने से रोका तो कर दिया कांच की बोतल से हमला, चेहरे और पेट पर भी किया वार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर की वारदात है। नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने दोतों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। नौवीं कक्षा का छात्र छोटी क्लास के बच्चों को बीड़ी पिला रहा था।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में छोटे बच्चों को बीड़ी पिलाने से रोकना 12वीं कक्षा के छात्र को महंगा पड़ गया। आरोपी नौवीं कक्षा के छात्र ने छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर 17 वर्षीय अशफ खत्री पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। चेहरे और पेट में बोतल लगने के बाद अशफ को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
वहां उसका इलाज हुआ। पुलिस ने अशफ खत्री का बयान लेकर आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल आरोपी छात्र छठी कक्षा के छात्रों को बीड़ी पिला रहा था। अशफ ने इसका विरोध जताकर आरोपी छात्र से ऐसा न करने के लिए कहा था। इसी बात पर दोनों के बीच बहस भी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, अशफ परिवार के साथ नंबर-6, ज्योति कॉलोनी में रहता है। वह ज्योति नगर के एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है और छात्र एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य है। शुक्रवार को स्कूल का एक छात्र छोटी कक्षा के छात्रों को बीड़ी पिला रहा था। अशफ ने उसे ऐसा करने से मना किया।
इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। शाम को स्कूल की छुट्टी हुई तो अशफ अपने दोस्तों के साथ घर लौटने लगा। वेस्ट ज्योति नगर पहुंचने पर पहुंचने पर आरोपी छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अशफ को जबरन रोक लिया। पहले अशफ के साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी ने उस पर टूटी कांच की बोतल से हमला कर दिया।
चेहरे और पेट पर बोतल लगने से अशफ जख्मी हो गया। दोनों दोस्त उसे जीटीबी अस्पताल ले गए। वहां उसके परिजन पहुंचे। पुलिस ने अशफ का बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.