Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बलात्कार पीड़ितों को निशुल्क न्याय दिला रही है – “नारी शक्ति एक नई पहल” | Lead Delhi | Nupur Dhamija

0

हमारे देश की परंपरा है “यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमंते देवता” अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं क्या आपको लगता है कि आज भारत में इन शब्दों के मायने सार्थक हो रहे हैं जिस तरीके से हमें रोज आए दिन खबरें मिलती हैं कहीं किसी लड़की के साथ कहीं किसी महिला के साथ कहीं किसी बच्ची के साथ दुष्कर्म हो रहा है यह देखकर सच में रूह कांप उठती है आज हम आपको एक ऐसी संस्था के बारे में बताएंगे जिसने इन सभी चीजों से लड़ने के लिए समाज के साथ खड़े होकर काम करने का बीड़ा उठाया है मैं बात कर रही हूं “नारी शक्ति एक नई पहल” की नारी शक्ति एक नई पहल की अध्यक्ष “Advocate Nupur Dhamija” देश के प्रति ईमानदार न्यायपालिका पर भरोसा रखने वाली महिला है नूपुर जी ने देश में बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है पेशे से वकील है ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के बाद देश में हो रहे अपराध और अन्याय को देखकर उनके मन में इच्छा हुई कि वकालत शुरू की जाए उन्होंने अपने माता-पिता को बताया और उन्होंने उनका पूरा सपोर्ट भी किया ग्रेजुएशन, एलएलबी, एलएलएम, एमबीए और सीएस तक की शिक्षा प्राप्त सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट नूपुर धमीजा आज अपने नेक कार्यों के लिए एक जाना पहचाना नाम है। सरल स्वभाव, कोमल ह्रदय, पीड़ितों के लिए दया का भाव लिए नूपुर आज अपराधियों के लिए कानूनी काल से कम नहीं हैं। छोटी छोटी लड़कियों के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं इन घटनाओं ने एडवोकेट नूपुर धमीजा के हृदय को झकझोर कर रख दिया और उन्होंने निर्णय लिया कि बलात्कार पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगी जिसके लिए कुछ समय पहले एक संस्था “नारी शक्ति एक नई पहल” बनाई जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों के जज, वकील, प्रशासनिक अधिकारी, और पत्रकार संगठन भी शामिल हैं और काम कर रहे हैं आज उनके पास देश के कई प्रदेशों से मामले आ रहे हैं और पीड़ितों को न्याय दिला रही हैं पंजाब के मामले में दोषियों को सजा भी दिला चुके हैं बड़ी बात यह है कि इनमें से किसी भी पीड़ित से कोई शुल्क नहीं लिया जाता एडवोकेट समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं मुझे गर्व है Adv Nupur Dhamija पर वह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जहां एक तरफ वकालत पेशे में लोग अपनी वकालत चमकाने के लिए तरह-तरह के कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नूपुर धमीजा है जो बलात्कारियों के लिए काल बनी हुई है निशुल्क न्याय दिलाने के लिए नूपुर जी संघर्ष कर रही हैं हमें ऐसी वकालत पर गर्व है अगर आप इस एनजीओ की टीम सदस्य बनना चाहते हैं तो एनजीओ व्हाट्सएप नंबर पर अपना पहचान कार्ड भेजें । 074895 68114.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?