Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली विश्वविद्यालय हंसराज कॉलेज में महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार सम्मान 2022 का हुआ आयोजन

दिल्ली विश्वविद्यालय हंसराज कॉलेज में महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार सम्मान 2022 का हुआ आयोजन विभिन्न राजदूत, राजनयिक, नौकरशाह सम्मान समारोह में हुए शामिल मंडला / दिल्ली – नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन व लायंस क्लब दिल्ली वेज के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी उपलब्धियों और संघर्ष को पहचानना था, जिन्होंने शीशे की छत को तोड़ दिया और चमकते हुए बाहर आए। दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के हंसराज कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला प्रेस्टीज अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य डॉ. लोकेश मुनि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस की राजदूत महामहिम श्रीमती सांता बाई हनुमानजी, त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त महामहिम डॉ रोजर गोपाल, अरब लीग मिशन के राजदूत आलिया घनम, कोमोरोस के महावाणिज्य दूत केएल गंजू, क्यूबा बुर्किना फासो, फ़िलिस्तीन, कोरिया दूतावास के राजनयिक मौजूद थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि कथक जोड़ी पद्मश्री नलिनी कमलिनी, शेर डॉ अरुणा ओसवाल, डॉ रामा (प्रिंसिपल) सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। जूरी पैनल में एडवोकेट डॉ नुपुर धमीजा, सुश्री निशि सिंह, सुश्री तृप्ति सोमानी शामिल थीं। पुरस्कार विजेता विमानन, उद्यमिता, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कल्याण, मीडिया, रियल एस्टेट, नौकरशाही सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आए। ये वे महिलाएं हैं जिन्होंने न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि अपने आसपास के समाज को भी बदला और प्रेरित किया है। इस सम्मान समारोह के लिए प्रविष्टियां आगरा, मुंबई, नैनीताल, गुवाहाटी, मथुरा, जबलपुर, पुणे, गुड़गांव, गाजियाबाद जैसे आदि शहरों और यहां तक कि विदेशों से भी प्राप्त हुई थीं। पुरुस्कार प्राप्त करने वाले हस्तियों में मिशन ऑफ़ अरब लीग की अंब आलिया घनम, कोरिया दूतावास की जुंघवा किम, कीर्ति सचदेवा, शिखा ए शर्मा, कैप्टन प्रीति सिंह, शाहवर शोहरत, वंडी मेहरा, मिस इंडिया एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा, पारुल शामिल हैं। जैन, पल्लवी मोहन, डॉ दीपा गुप्ता, आईआरएस संजुला हलदर। पुरस्कार समारोह में डॉ. पारुल सिंह द्वारा लिखित “द जिंदगी – इन सर्च ऑफ लाइफ” की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस सम्मान समारोह के मध्य प्रदेश से पुरस्कार सुषमा चंद्रवंशी सिंगरौली, डॉ. नुज़हत सिद्दीक़ी, उन्नति सिंह, कंचन मेहरा, मीनाक्षी फिटनेस क्लब और अंजलि अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एडवोकेट नुपुर धमीजा, किशोर मिगलानी, रिजवान अहमद सिद्दीकी, शैलेश शुक्ला व अमन मलिक ख़ास तौर पर उपस्थित थे। इनके अलावा वर्ल्ड यूनाइटेड फाउंडेशन श्री एंड सैम के डॉ पवन कंसल, रत्नात्रय फाउंडेशन के अशोक कोठारी, इंडिका के निर्मल रंधावा, वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स डॉ. परमीत सिंह चड्ढा और प्राइम मीडिया से प्रीति पूजा शामिल थी।

#lion_club_india_veg #naari_shakti_ek_nai_pahal #iiu_university #award_show #women_day #nishi_singh #nupur_dhamija

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?