Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नारी शक्ति एक नई पहल द्वारा दिया गया ज्ञापन रंग लाया और एक बेटी को न्याय मिला

#एनजीओ #नारी_शक्ति_एक_नई_पहल जो कि पूरे भारत में महिलाओं को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाए हुए हैं महिलाओं के प्रति हो रहे सभी अन्याय के खिलाफ निशुल्क कार्य करती है संस्था की अध्यक्ष #एडवोकेट_नूपुर_धमीजा जोकि कई बलात्कारियों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा चुकी हैं बीते दिनों #सिंगरौली जिले के #शासन_चौकी क्षेत्र के अंतर्गत #मकरोहर के #मुड़कटवा जंगल में खमरिया निवासी #रीता_शाह का कंकाल मिलने की खबर मिली शव की शिनाख्त उसके कपड़ों के आधार पर की गई। सिंगरौली की बेटी के साथ #हैवानियत की हद पार करने वाला आरोपी #आलम_शाह_सलाउद्दीन और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग कई संगठनों से की जा रही थी जैसे ही संस्था नारी शक्ति एक नई पहल को मामले की जानकारी मिली तो संस्था ने इसकी जानकारी एक ज्ञापन के माध्यम से जिले के #एसपी #वीरेंद्र_सिंह को दी और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और इस में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी हटाने की मांग की जिसका नतीजा यह रहा कि एसपी विरेंद्र सिंह ने एक टीम को गठित कर फौरन आरोपियों को गिरफ्तार कराया और सलाखों के पीछे डाल दिया और दोषी पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए लाइन अटैच कर दिया । नारी शक्ति एक नई पहल द्वारा दिया गया #ज्ञापन रंग लाया और एक बेटी को न्याय मिला जो कि अब इस दुनिया में तो नहीं रही लेकिन आरोपियों को सजा मिलने के बाद उसकी आत्मा को जरूर शांति मिलेगी। संस्था की अध्यक्ष नूपुर धमीजा को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वह नारियों के लिए हमेशा हर वक्त खड़ी रहती हैं और उन्हें किसी भी बेटी किसी भी बहन के साथ कोई भी अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है #leaddelhi #ritashah #justice_for_rita_shah #nupur_dhamija #nari_shakti_ek_nayi_pahal

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?