Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास करने वाले नेपाली राष्ट्रिक तथा के एन मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं केएनजीडी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मोदीनगर के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मेघराज शर्मा को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट अरुण पांचाल गाजियाबाद

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास करने वाले नेपाली राष्ट्रिक तथा के एन मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं केएनजीडी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मोदीनगर के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मेघराज शर्मा को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन- 420 के तहत एक नेपाली राष्ट्रिक मेघराज शर्मा पुत्र दुर्गादत्त शर्मा को भारतीय नागरिकता के विभिन्न पते/जन्मस्थान बदलकर कागजात तैयार कर पासपोर्ट बनवाने हेतु पत्राचार किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

अवगत कराना है कि राष्ट्रीय मजदूर सभा मोदी तेल पेंट फैक्ट्री मोदी आर्क इलेक्ट्रोड्स कर्मचारी यूनियन मोदी पेंट एंड वार्निश वर्क्स एंप्लाइज यूनियन द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई प्राप्त द्वारा कराई गई, जिसमें संज्ञान में आया कि पूर्व में भी उक्त मेघराज शर्मा दो बार विभिन्न पते बदल कर पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई कर चुका है तथा अब तीसरी बार पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई किया था जो पासपोर्ट ऑफिस द्वारा गलत सूचना देने पर निरस्त कर दिया गया। पूर्व में उक्त मेघराज शर्मा ने सन् 2009 में जन्म स्थान दिल्ली दर्शाते हुए पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था तथा 2018 में जन्म स्थान मिर्जापुर दर्शाते हुए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था तो वहीं 2020 में जन्म स्थान मोदीनगर का दर्शाते हुए आवेदन किया । उक्त मेघराज शर्मा पुत्र श्री दुर्गादत्त शर्मा वर्तमान में केएनजीडी इंजीनियरिंग कॉलेज हापुड़ रोड मोदी नगर तथा केएन मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, इनके अन्य कागजात / क्रियाकलापों की भी जांच की जा रही है

क्षेत्राधिकारी अभिसूचना इकाई की रिपोर्ट के आधार पर उक्त मेघराज शर्मा के विरुद्ध थाना मोदीनगर पर एक अभियोग अंतर्गत धारा 420 467 468 471 आईपीसी, धारा 12(1A) पासपोर्ट अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है वैधानिक कार्रवाई पर प्रचलित है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?