Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्री शिव मंदिर जगजीत नगर में 1008 तुलसी पौधे व खीर प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया शरद पूर्णिमा महोत्सव

घोंडा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगजीत नगर स्थित श्री शिव मंदिर मे “शरद पूर्णिमा महोत्सव” 30-31 अक्टूबर को मंदिर प्रबंधक कमेटी अखिल भारतीय श्री सनातन धर्म युवक मण्डल श्री शिव मंदिर जगजीत नगर के तत्वाधान मे कोरोना के सन्दर्भ मे सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशकों का पूर्ण पालन करते हुए मनाया गया |
मंदिर मे 30 अक्टूबर की मध्य रात्रि मे अमृतमयी चन्द्रमा की किरणों का अमृत पान कराते हुए मंदिर के प्रमुख आचार्य पंडित गिरधारी लाल शर्मा जी के सानिध्य मे सभी क्षेत्र वासियो ने मिलकर खीर बनाई,तत्पश्चात खीर को अमृतमयी बनाने हेतू चन्द्रमा की किरणों में रखा | इस बीच देर रात्रि तक परमपिता परमेश्वर से मानव जाति को कोरोना सहित नाना प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाने हेतु भक्ति संगीत के साथ आराधना भी की गई |
31 अक्टूबर को प्रातः काल मंदिर मे चन्द्रमा की किरणों से बनी अमृतमयी खीर का भंडारा भगवान् श्री सत्यनारायण व्रत कथा एवं हवन किया गया इस दौरान 1008 जीवन रक्षक रामा एवं श्यामा तुलसी के वितरण का शुभारंभ किया गया उल्लेखनीय है गत माहों में भी आचार्य पंडित गिरधारी लाल जी द्वारा तुलसी व पीपल आदि 1100 वृक्षों का रोपण यमुना खादर में किया गया था। पूरे कार्तिक मास मे मंदिर से 1008 तुलसी के पौधे उन लोगो को प्रदान किये जायेंगे जिन के घर मे तुलसी माता के अभी तक चरण नहीं पड़े हैं क्योंकि इस पुण्य कार्तिक मास में शालिग्राम जी व तुलसी मैया का पूजन विशेष फलप्रद माना गया है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रधान विजय सिंह सैनी, लाला राकेश गोयल , ओम प्रकाश गर्ग , रजनीश गर्ग , सत्यपाल गर्ग , मनोज मथुरिया , सुशील कुमार, राजीव मित्तल , गणेन्द्र माथुर , अनिल कुशवाहा , सुरेश शर्मा , दिवाकर गुप्ता , सुनील शर्मा , अमित गुप्ता , अमित ठाकुर , राजेश बृजवासी , लाला रामनिवास व बनी सिंह जी व समस्त क्षेत्रवासियों और मन्दिर के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?