Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चुन्नी से गला घोट कर कर दी थी हत्या, मामला उस्मानपुर थाने की पुलिस ने सुलझा लिया है | Leaddelhi

0

दिल्ली की खबरों के लिए Channel को Subscribe करे आपसी वाद विवाद के चलते चुन्नी से गला घोट कर कर दी थी हत्या, मामला उस्मानपुर थाने की पुलिस ने सुलझा लिया है 8 तारीख को शाम को लगभग 5:30 बजे #उस्मानपुर_थाना में #सर्विस_रोड पर होटल डी-एक्वा के सामने कार्टून में बंद एक लाश के पड़े होने की सूचना मिली सुचना मिलते ही थाने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे वहां जाकर उन्होंने देखा कि उस कार्टून को एक पन्नी से बंद किया गया था उसे खोलने पर पाया गया कि उसमें एक महिला की लाश थी जिसके गले पर चुन्नी बंधी हुई थी जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच लग रही थी मामला न्यू उस्मानपुर थाने में #एफआईआर नंबर 358/2020 U/S 302/201 IPC में दर्ज किया गया इस केस को सुलझाने के लिए एसएचओ आनंद यादव की देखरेख में तुरंत टीम गठित की गई जिसमे इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह, एएसआई सबु, हेड कांस्टेबल अमरीश पंवार हेड कांस्टेबल आशा राम कांस्टेबल अमन शामिल थे इस पूरी टीम का नेतृत्व एसीपी सौरभ चंद्र कर रहे थे और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई सबसे पहले जहां से जहां लाश मिली थी उसके आसपास के एरिया का सीसीटीवी फुटेज निकाला गया और सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की गई साथ ही साथ सभी गुमशुदा केंद्र से भी पता किया गया कि क्या कोई महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट है जिससे कि शव की शिनाख्त हो सके मृतक की जांच करने के लिए सभी थानों में भी तस्वीरें भेजी गई लगातार कोशिशों के बाद टीम ने एक #सीसीटीवी_फुटेज पर दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर देखा जो कि बॉक्स को फेंक कर जा रहे थे इस पर टीम ने फिर से सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किया और वह आरोपी उस मोटरसाइकिल से जिस जिस मार्ग से गए थे उन सभी मार्गों की भी जांच की गई और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई निरंतर प्रयासों के बाद एक आरोपी की पहचान नज़ीर जो कि शास्त्री पार्क गली नंबर 10 का रहने वाला था के रूप में की गई नज़ीर की हरकतों की जांच करने पर पता चला कि उसके खिलाफ पहले भी थाने में अपराधिक मामले दर्ज है नज़ीर के संभावित ठिकानों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल भेजे गए इसके अलावा उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गई आखिरकार पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद नज़ीर और उसके साथी अनिल सिंह उर्फ गोली को पकड़ लिया गया दोनों आरोपी से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया नज़ीर के पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया बरामद फोन के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से मृतक की पहचान शबाना के रूप में हुई शव को डंप करने में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल भी नज़ीर के पास बरामद हुई नज़ीर ने बताया की आरोपी नजीर और मृतक महिला एक दूसरे को जानते थे घटना के दिन तक शास्त्री पार्क में अपनी दुकान पर उन दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ जिसके कारण आरोपी नज़ीर नाराज हो गया और उसने उसके दुपट्टे से उसका गला घोट दिया और उसके बाद शव को कार्टून में रखकर अपने दोस्त अनिल को बुलाकर मोटरसाइकिल पर शरीर वाले कार्टून को रखा और बताए गए स्थान पर फेंक दिया #standwithdelhipolice #delhipolice #dilkipolice #usmaanpurthana #sho #asi #murder_mystry #case_solved

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?