Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पायलट को लूटने वाले ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार | Lead Delhi

0

दिल्ली की खबरों के लिए Channel को Subscribe करे #पायलट को लूटने वाले ठक-ठक #thakthakgang गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार देवेंदर आर्य (डीसीपी साउथ वेस्ट) #DCP_South_West #Devender_Arya ने दी पुरे केस की जानकारी आईआईटी फ्लाईओवर के पास 3 जून की सुबह निजी विमानन कंपनी स्पाइस जैट के पायलट युवराज तेवतिया के साथ हथियारों के बल पर लूटपाट ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने की थी। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक कोविड के चलते हाल ही में 45 दिन के पेरोल पर जेल से बाहर आया था। गिरोह के बदमाश सुनसान जगह पर पीड़ित को रोकते थे और फिर हथियारों के बल पर उनके साथ लूटपाट करते थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो स्कूटी, कट्टा, एक कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं। दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी देवेन्द्र आर्या के अनुसार बाहरी रिंग रोड पर आईआईटी फ्लाईओवर के पास हथियारबंद पांच-छह बदमाशों ने 3 जून की सुबह कैब में फरीदाबाद से एयरपोर्ट जा रहे स्पाइस जैट के पायलट युवराज तेवतिया के साथ लूटपाट की थी। बदमाशों ने पहले कैब के शीशे तोड़ दिए और फिर तेवतिया की कनपटी पर कट्टा लगाकर दस हजार रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि लूट लिया था। बदमाशों ने पायलट को गोली मारने की धमकी दी थी और चाकू से हमला भी किया था। किशनगढ़ थानाध्यक्ष राजेश मौर्या की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। बदमाशों के रूट की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान जिले की साइबर सेल में तैनात एसआई संदीप व एएटीएस में तैनात सिपाही विकास को बदमाशों के बारे में सूचना मिली। एएटीएस इंस्पेक्टर राजेश मलिक की देखरेख में एसआई महेश, संदीप व नीरज की टीम ने मदनगीर निवासी बदमाश राहुल (24) को गिरफ्तार कर लिया। राहुल से पूछताछ के बाद इसके दो साथी पी सिल्वा(22) व आशीष उर्फ आसू (24) को मदनगीर से गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के ज्यादातर सदस्य चेन्नई के रहने वाले हैं और मदनगीर में रहते हैं। राहुल के खिलाफ पहले से 15 मामले और सिल्वा के खिलाफ 10 केस दर्ज हैं। पी.सिल्वा 45 दिन के पेरोल पर बाहर आया था। राहुल गिरोह का सरगना हैं। #Standwithdelhipolice #leaddelhi #IndiaFirstAlways #जननायक_छात्रों_को_प्रमोट_करो #JAnbazhagan #fleets #WednesdayWisdom #SpiritToServeHumanity #IndianYouthDialogue #fleeting

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?