Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन मृतक व्यक्ति के दाह संस्कार करने में सहायता प्रदान करती है।

0

दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन ने भूले बिसरे व्यक्तियों की अस्थियों को विभिन्न शमशान घाटों से एकत्रित कर कुल 23 अस्थियों कलशों को पूरे विधि विधान से पुजन कर हरिहर शमशान घाट मौजपुर बाबरपुर से 10 बजे प्रात:लेकर ब्रजघाट गढमुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया। संगठन के संस्थापक विजय सक्सेना जी ने बताया कि हमारा संगठन 2014 से इस तरह की सेवा कर रहा है आज बस द्वारा 55 समाज के गणमान्य व्यक्ति इस सेवा कार्य मे साथ रहे । वहां पर विधि विधान से उन मृतक आत्माओं की शांति के लिए महायज्ञ किया गया ।तथा वस्त्र -अन्न सामान व दक्षिणा दे कर 13 ब्राह्मणों को भोजन करा कर । वहां भडांरे का आयोजन किया गया हमारा संगठन असहाय परिवार के मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार का भी प्रबन्ध करता है इस नेक कार्य मे संगठन के सभी सदस्य अपना सहयोग देते हैं। आज परम संत स्वामी राजेश्वरानंद जी भी इस नेक सेवा कार्य मे प्रत्यक्षदर्शी बने और उन्होंने कहा की आज हमारे हिन्दू समाज को निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले संगठनों की आवश्यकता है और दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन की सेवा कार्य देखकर मुझे अपार प्रसन्नता मिली और मै परमपिता परमात्मा से इस संगठन के लिए प्रार्थना करता हुँ कि यह संगठन ऐसे ही निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करता रहे। इस सेवा कार्य मे मंडावली थाने के SHO प्रशांत कुमार नेमा ने कहा इस संगठन के कार्य शाक्ति को देखकर मुझे भी इस नेक कार्य मे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस सेवा कार्य मे संगठन के धार्मिक सचिव पडिंत सुरेन्द्र अग्निहोत्री जी और आचार्य पंडित गिरजाशंकर जी ने विधि विधान से सारे धार्मिक कार्य एवं आत्मशान्ति यज्ञ करवाया।और अपने उस कार्य के भगवान से आपने देश मे अमान और भाईचारे कामना की इस नेक कार्य मे संगठन की सक्रिय सदस्य निगम पार्षद रेखा त्यागी जी भी उपस्थित रही संगठन के अन्य गणमान्य सदस्य व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे पत्रकार मित्रो मे हरिशंकर जी ,अनिल शर्मा के के शर्मा विनोद सक्सेना,संदीप, अजय जैन की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहदेव चौधरी ने किया। संगठन के वरिष्ठ सदस्यों राकेश शर्मा ,संदीप अग्रवाल , राजेश गोस्वामी,देवेंद्र प्रकाश शर्मा , सुरेंद्र आनंद, संदीप,संजय , जौहरी अग्रवाल , राकेश, जगदीश गोयल ,महेश , संन्टी,रौनक प्रेमसिंहपाल, , बंसीलाल, सोनु चौहान जी, राजकुमार,रामकुमार आर्य ,राहुल जी तथा शमशानघाटों के महासचिव श्री रविकरण सोलंकी, शमशान घाट के पंडित रोहतास जी आदि ने विशेष सहयोग दिया । Dasha Parivartan Samaj Sewa Sangathan is organizer of this program

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?