Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एडवोकेट नूपुर धमीजा को यूनेस्को में इंडिया डायरेक्टर फॉर जेंडर इक्वलिटी तथा इंटरनेशनल मीडिएटर के पद पर नियुक्त किया गया

सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट नूपुर धमीजा एक ऐसा नाम जो अपने काम से पहचाना जाता है। “नारी शक्ति एक नई पहल” संस्था की संस्थापक एडवोकेट नूपुर धमीजा महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आगे रहे हैं घटना चाहे बलात्कार की हो घरेलू हिंसा की हो हत्या की हो या महिलाओं के साथ हो रहे किसी भी अत्याचार से संबंधित हो कोई भी महिला इस संस्था से संपर्क कर न्याय के लिए गुहार लगा सकती है और सबसे बड़ी बात इस संस्था में किसी भी महिला से किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता। महिलाओं को अत्याचार से बचाने की मुहिम पूरे देश भर में एडवोकेट नूपुर धमीजा की संस्था नारी शक्ति एक नई पहल द्वारा चलाई जा रही है और भारत में सभी जगह इस संस्था के लोग पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए उपलब्ध होते हैं।
हाल ही में एडवोकेट नूपुर धमीजा को यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क की एक संस्था यूनेस्को में भारत के इंडिया डायरेक्टर ऑफ जेंडर इक्वलिटी के पद पर नियुक्त किया गया और साथ ही साथ इंटरनेशनल कमीशन फॉर पीस,कनफ्लिक्ट रेसोलुशन एंड जस्टिस (ICPCRJ) जो की एक अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता कमेटी है और इस कमेटी में एक देश से एक मध्यस्थ(मीडिएटर) को चुना जाता है उसमे इनको इंडिया इंटरनेशनल मीडिएटर बनाया गया। ये नियुक्ति उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देख कर ही की गई है। इससे पहले भी उन्हें WAC बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा ग्लोबल अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है। Indo -UK की संस्था Star 20 -20 और Alma – World ने उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया उनकी दयालुता के लिए उन्हें नोबेल पीस प्राइज से नवाजा गया । दादा साहब फाल्के अवार्ड फिल्म और WBTR सोशल ट्रांसफॉर्मेशन क्लब के द्वारा नेशनल लीगल हेड बनाया गया इतना ही नहीं कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए बहुत से भारतीय संस्थानों ने भी इन को सम्मानित किया आपकी इन उपलब्धियों से पूरे भारतवर्ष को एडवोकेट नूपुर धमीजा पर गर्व है
लीड दिल्ली की पूरी टीम की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाइयां |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?